- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: ड्यूटी से लौटते समय सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत
Badaun News: ड्यूटी से लौटते समय सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत

इस्लामनगर, बदायूं। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के रुदायन इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सिपाही टीपू सुल्तान (45) की मौत हो गई। ड्यूटी खत्म कर वह बाइक से अपने इस्लामनगर स्थित घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हुए सिपाही
मंगलवार सुबह ड्यूटी से लौटते समय, करीब सुबह 8 बजे, वह गांव कुंदावली के पास पहुंचे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वह खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को रुदायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी।
टीपू सुल्तान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।