Ballia: कजरी महोत्सव में गूंजे परंपरा के सुर, विलुप्त होती संस्कृति को बचाने का लिया संकल्प

बलिया। सावन की फुहारों और लोकगीतों की मिठास के बीच मोतीनगर की महिलाओं ने मित्रता दिवस के अवसर पर कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन प्रज्ञाय सदन में शिक्षिका रीना ओझा के नेतृत्व में किया गया, जिसका उद्देश्य था—विलुप्त होती लोकसंस्कृति और परंपराओं को सहेजना और अगली पीढ़ी तक पहुंचाना।

रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोलक और झाल की ताल पर जब महिलाओं ने मंगल गीतों की स्वर-लहरियां बिखेरीं, तो वातावरण पूरी तरह कजरीमय हो गया।

यह भी पढ़े - सीएम योगी और धर्मेंद्र प्रधान ने ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ का किया शुभारंभ, एल. मुरुगन बोले, हिंदी सीखना मेरा अधिकार

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती महिला मोर्चा की जिलामंत्री रश्मि पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद भजन और कजरी गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

screenshot_2025-08-04-19-05-54-64_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

महिलाओं ने पारंपरिक गीतों

"घन घन बरसे हो बदरिया, कैसे नौकरियां जइबा ना",

"झिर झिर बुनिया हो, पड़ेला झिर झिर बुनिया",

"पिया मेंहदी मंगा द मोती झील से, जाके साइकिल से ना",

"सांझे बोले चिरई, पराते कोइलारिया-मोरवा बोलेला, आधी रात नु राम"

को पूरे उल्लास के साथ गाया, जो न केवल सावन की रिमझिम को बयां कर रहे थे, बल्कि लोकसंस्कृति की गहराई भी दर्शा रहे थे।

कार्यक्रम संयोजिका रीना ओझा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए और हर पर्व को सामूहिक रूप से मनाकर अपनी परंपराओं को जीवित रखना चाहिए। इस मौके पर महिलाओं ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में निशा मिश्रा, वंदना मिश्रा, डॉ. दिव्या त्रिपाठी, ममता यादव, गुड़िया सिंह, नेहा सिंह, शर्मीला यादव, किरण पांडेय, मंजू सिंह, शीला पांडेय, शालिनी शुक्ला और छाया यादव जैसी महिलाओं ने अपनी शानदार सहभागिता से आयोजन को सफल बनाया।

यह महोत्सव न केवल सावन के उल्लास का प्रतीक रहा, बल्कि एक मजबूत संदेश भी छोड़ गया—अपनी जड़ों से जुड़ें और परंपराओं को जिएं।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.