- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : टीएससीटी ने शुरू किया ‘जीवनदान महाअभियान’, बीमार या दुर्घटनाग्रस्त सदस्य को मिलेगी 5 ल...
Ballia News : टीएससीटी ने शुरू किया ‘जीवनदान महाअभियान’, बीमार या दुर्घटनाग्रस्त सदस्य को मिलेगी 5 लाख तक की मदद

बलिया। शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों की भलाई के लिए कार्य कर रही संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने मंगलवार से एक नई मानवीय पहल ‘जीवनदान महाअभियान’ की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य है—किसी भी सदस्य के गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना में घायल होने पर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करना, ताकि समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके।
वैध सदस्य को मिलेगा लाभ
200 रुपये की सहयोग राशि अनिवार्य
सदस्यता के तहत 200 रुपये की सहयोग राशि टीएससीटी के निर्धारित खाते में जमा करनी होगी और रसीद पोर्टल या ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह योजना संगठन की पूर्ववर्ती 'मृत्यु उपरांत सहयोग योजना' की तर्ज पर चलाई जाएगी, जिसमें नियमित योगदान करने वालों को ही सहायता मिलेगी।
फंडिंग और पारदर्शिता
सतीश मेहता ने बताया कि यह कोई मासिक योजना नहीं है। सहयोग राशि हर 3 से 6 महीने में एक बार फंड की आवश्यकता और उपलब्धता के अनुसार ली जाएगी। योजना की पूर्ण पारदर्शिता के लिए प्रत्येक माह बैंक स्टेटमेंट और जिन सदस्यों को सहायता मिली है, उनके विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे।
मानवता की दिशा में एक कदम
सतीश मेहता ने कहा कि ‘जीवनदान महाअभियान’ एक मानवीय पहल है, जो संकट की घड़ी में पीड़ित सदस्यों को संबल देने का कार्य करेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।