Ballia News : टीएससीटी ने शुरू किया ‘जीवनदान महाअभियान’, बीमार या दुर्घटनाग्रस्त सदस्य को मिलेगी 5 लाख तक की मदद

बलिया। शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों की भलाई के लिए कार्य कर रही संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने मंगलवार से एक नई मानवीय पहल ‘जीवनदान महाअभियान’ की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य है—किसी भी सदस्य के गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना में घायल होने पर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करना, ताकि समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके।

वैध सदस्य को मिलेगा लाभ

जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि इस योजना के तहत TSCT के वैध सदस्य को इलाज के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जा सकेगी। यह योजना ऐच्छिक (Optional) है और केवल उन्हीं को लाभ मिलेगा जो इस अभियान में सहयोगी सदस्य बनेंगे।

यह भी पढ़े - क्वेस्ट 2025 इनोवेशन चैलेंज में बलिया की अर्पिता की बड़ी सफलता, जिले में खुशी की लहर

200 रुपये की सहयोग राशि अनिवार्य

सदस्यता के तहत 200 रुपये की सहयोग राशि टीएससीटी के निर्धारित खाते में जमा करनी होगी और रसीद पोर्टल या ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह योजना संगठन की पूर्ववर्ती 'मृत्यु उपरांत सहयोग योजना' की तर्ज पर चलाई जाएगी, जिसमें नियमित योगदान करने वालों को ही सहायता मिलेगी।

फंडिंग और पारदर्शिता

सतीश मेहता ने बताया कि यह कोई मासिक योजना नहीं है। सहयोग राशि हर 3 से 6 महीने में एक बार फंड की आवश्यकता और उपलब्धता के अनुसार ली जाएगी। योजना की पूर्ण पारदर्शिता के लिए प्रत्येक माह बैंक स्टेटमेंट और जिन सदस्यों को सहायता मिली है, उनके विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे।

मानवता की दिशा में एक कदम

सतीश मेहता ने कहा कि ‘जीवनदान महाअभियान’ एक मानवीय पहल है, जो संकट की घड़ी में पीड़ित सदस्यों को संबल देने का कार्य करेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.