- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia Flood Update: बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नाव से किया गांवों का न...
Ballia Flood Update: बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नाव से किया गांवों का निरीक्षण, राहत कार्यों की समीक्षा

बलिया। जनपद में बाढ़ की गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को बलिया के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर रहे। उन्होंने दुबेछपरा, नौरंगा, दुबहड़, हल्दी सहित कई गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

परिवहन मंत्री ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के जहाज से बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। मझौवां घाट से यात्रा की शुरुआत कर वे दुबेछपरा और नौरंगा पहुंचे। नौरंगा में जहाज से उतरकर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने चिकित्सा, राशन और अन्य आवश्यकताओं की जानकारी दी, जिस पर मंत्री ने तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर समाधान के निर्देश दिए।
"प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है," — उन्होंने कहा। राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पीड़ित को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सुविधा, राशन व अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाए।
दौरे के दौरान एक भावुक क्षण भी देखने को मिला जब चक्की गांव के लोग किनारे खड़े होकर जहाज की ओर आवाज देने लगे। जहाज उस किनारे तक नहीं जा सका, तो मंत्री खुद नाव से वहां पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने राहत सामग्री भेजने के लिए तत्काल निर्देश दिए।
दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मंत्रियों को क्षेत्र में जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में NDRF की टीमें भी पूरी सक्रियता से तैनात हैं।
मंत्री ने नगर विधानसभा क्षेत्र के धरनीपुर, दुबहड़, भड़सर, बसरीकापुर, ओझवलिया, बहादुरपुर, नंदपुर, सुल्तानपुर, हल्दी और भरसौता गांवों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, राजेंद्र सिंह, अनिल पांडेय और भाजपा नेता अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।