Ballia News: DRM ने किया वाराणसी–छपरा रेलखंड का निरीक्षण, बलिया स्टेशन पर इन बिंदुओं पर रहा विशेष फोकस

बलिया: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) आशीष जैन ने मंगलवार को वाराणसी–छपरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग और फुट प्लेट निरीक्षण किया। एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने बरसात के मौसम में सुरक्षा, सतर्कता और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। इस निरीक्षण अभियान में मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

बलिया स्टेशन का गहन निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक अपनी विशेष निरीक्षण ट्रेन से पूर्वाह्न बलिया पहुंचे, जहां उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, सेकंड एंट्री गेट, अधिकारी विश्राम कक्ष, प्रतीक्षालय, शौचालयों तथा "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता जांची और कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में बवाल, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, सपा ने भी किया विरोध

DRM ने प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर टाइल्स बिछाने के कार्य की फिनिशिंग में सुधार के आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड की स्थिति और जानकारी के सही एवं स्पष्ट प्रदर्शन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

ट्रैक और संरक्षा का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान DRM ने गाजीपुर सिटी से फेफना तक फुट प्लेट निरीक्षण कर रेलवे ट्रैक, बैलास्ट लेवल, जलजमाव की स्थिति और वाटर लेवल का संज्ञान लिया। उन्होंने फेफना गुड्स शेड में एक्सल काउंटर जोड़ने का निर्देश भी दिया ताकि मालगाड़ी परिचालन की सटीकता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण में मुख्य बिंदु

निरीक्षण के दौरान DRM ने निम्नलिखित पहलुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया

रेल परिचालन में संरक्षा मानकों की समीक्षा

ट्रैक का वाटर क्लीयरेंस और बैलास्ट की स्थिति

पुल–पुलियाओं के जल स्तर की निगरानी

मानसूनी सावधानियों की स्थिति

सिग्नलों की दृश्यता और कार्यशीलता

यात्री सुविधाओं का उन्नयन

ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन व ट्रैक एलाइनमेंट

ट्रैक फिटिंग्स, काशन ऑर्डर और ट्रैक स्क्रीनिंग की स्थिति

निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल अभियंता विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ विद्युत अभियंता (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशन) धर्मेंद्र कुमार यादव और जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

रेल प्रशासन ने मॉनसून सीजन के मद्देनजर संरक्षा और सुविधाओं की समुचित निगरानी कर यह स्पष्ट संकेत दिया है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। बलिया सहित पूरे रेलखंड में विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.