- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, टहल रहे बुजुर्ग की दबकर मौत, बाइक की टक्कर से महिल...
Lakhimpur Kheri News: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, टहल रहे बुजुर्ग की दबकर मौत, बाइक की टक्कर से महिला की भी जान गई

लखीमपुर खीरी। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश जनजीवन पर भारी पड़ रही है। मंगलवार सुबह शहर से सटे रामापुर गांव में एक पुरानी कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई, जिसकी चपेट में आकर टहल रहे एक बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना में बाइक की टक्कर से घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कच्ची दीवार के नीचे दबे बुजुर्ग की मौत
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर रूप किशोर को बाहर निकाला, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने कई बार प्रकाश को दीवार हटाने के लिए कहा था, लेकिन उसने बात नहीं मानी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत
दूसरी घटना थाना पढुआ क्षेत्र के दीनापुरवा गांव की है। सोमवार शाम को अंतिम संस्कार से लौट रही 60 वर्षीय महिला चंपा देवी को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घटना गौरिया मोड़ बीर बाबा स्थान के पास की है, जहां चंपा देवी ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थीं।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें निघासन सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।