Gorakhpur News: गोरखपुर जनता दर्शन, CM योगी का सख्त संदेश, पीड़ितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और सख्त लहजे में अधिकारियों को चेतावनी दी कि पीड़ितों की मदद में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां भी शिथिलता दिखेगी, वहां संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।

गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, हर समस्या का प्रभावी और त्वरित समाधान कराया जाएगा।”

यह भी पढ़े - बलिया में टोंस नदी का कहर: बाढ़ का पानी आबादी में घुसा, कई गांवों का संपर्क टूटा, छतों पर रहने को मजबूर लोग

समस्याओं के समाधान में देरी पर नाराजगी

मुख्यमंत्री ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी शिकायत को जानबूझकर लंबित रखा गया है, तो दोषियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और जनता की शिकायतों का निष्पक्ष, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

जमीन कब्जे की शिकायतों पर सख्त रुख

जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए विधि सम्मत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को तत्काल न्याय मिलना चाहिए और कोई भी शिकायत नजरअंदाज न की जाए।

बीमार लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री कोष से सहारा

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल से इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजें, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद शीघ्र मिल सके।

कन्याओं को चॉकलेट और आशीर्वाद

जनता दर्शन में महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्नेहपूर्वक दुलारते हुए चॉकलेट दी और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बलिया : जिले में किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका शोषण करने वाले युवक को बांसडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज...
दिवंगत शिक्षक राकेश कुमार सिंह को शिक्षकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपे सहयोग स्वरूप एक लाख रुपये
वाराणसी में प्रधानमंत्री रोजगार मेला : 47 स्थानों पर हुआ आयोजन, 51,000 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
बलिया डिपो में संविदा ड्राइवरों की भर्ती के लिए रोजगार मेला, 5 से 14 जुलाई तक चलेगा कैंप
खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.