गोंडा: मजहबी किताब बेचने वाले शख्स को यूपी एटीएस ने उठाया!, हड़कंप 

गोंडा। यूपी एटीएस की टीम ने रविवार को जिले में छापेमारी की। एटीएस की टीम शहर में मजहबी किताब बेचने वाले शख्स को उठाकर अपने साथ ले गई है। पकड़े गए शख्स के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका है। हालांकि छापेमारी को लेकर पुलिस विभाग पुष्टि नहीं कर रहा है। महकमें के आला अफसरों का कहना है कि उन्हें इस तरह की छापेमारी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।‌

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पांडेय बाजार पुलिस चौकी के पास स्थित रकाबगंज में बीते एक साल से गोलागंज निकट भारत मिलाप चौराहा का रहने वाला शेरू उर्फ इरशाद (40) मकतबातुल मदीना कन्जुल ईमान के नाम से दुकान चलाता है। शेरू मजहबी और इस्लामी किताबों के साथ इस्लाम धर्म से जुड़े सामानों की बिक्री करता है।

यह भी पढ़े - Ballia: बोरे में मिला 10 वर्षीय शिवम का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था — क्षेत्र में फैली सनसनी

सादी वर्दी में आए लोग उठाकर ले गए

आसपास के लोगों के मुताबिक रविवार की शाम 4-5 लोग अचानक उसकी दुकान पर पहुंचे और शेरू उर्फ इरशाद को लेकर चले गए। सभी लोग सादे ड्रेस में थे। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम को शेरू उर्फ इरशाद के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। इसी के चलते एटीएस टीम ने छापा मारकर शेरू को उठाया है और उसे अपने साथ ले गयी है। इस छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा है। हालांकि पुलिस महकमे के अफसर इस कार्रवाई से अनभिज्ञता जता रहे हैं।

पुलिस को नहीं है सूचना!

नगर कोतवाल राजेश सिंह ने कहा कि जांच के लिए किसी युवक को ले जाने की जानकारी सामने आई है लेकिन वह कौन सी एजेंसी या टीम थी, वह इस बारे में नहीं बता सकते। इस छापेमारी को लेकर जब पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी सुरक्षा एजेंसी की तरफ से छापेमारी या गिरफ्तारी की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

Untitled-42 copy

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.