गोंडा: अनियंत्रित पिकप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, कोहराम

नवाबगंज, गोंडा। गोंडा अयोध्या हाईवे पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव के समीप एक बाइक सवार को अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के पास मिली पास बुक से उसकी पहचान की गयी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक‌ का नाम विकास मिश्रा (45) है और वह अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार का रहने वाला था। उन्होने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया में पुलिस मुठभेड़, गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, एक फरार

बैंक कैशियर से हंसिया दिखाकर हुई लूट के रुपये बरामद

गोंडा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हुई लूट की वारदात के पांच घंटे के भीतर एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने लूट की धनराशि व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। हालांकि इस दौरान लुटेरा भागने में सफल रहा। पैसे की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। 

शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे शहर के हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सिविल लाइन शाखा से एक लुटेरे ने बैंक में घुसकर 8.54 लाख रुपये लूट लिया था और फरार हो गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जिले में हड़कंप मच गया था‌। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई यह वारदात कानून व्यवस्था को लिए चुनौती की तरह थी। एसपी व डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था।

लुटेरे की धरपकड़ के लिए एसओजी समेत पांच पुलिस टीमों को लगाया गया था। इसके अलावा पूरे जिले की नाकाबंदी कराते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा पुलिस की नाकाबंदी को भेद नहीं सका और फोरबिसगंज के सीडब्लूसी के समीप बाइक व नकदी छोड़कर फरार हो गया। 

लुटेरे की तलाश में जुटी एसओजी व नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक व नकदी बरामद कर ली है। एसपी विनीत जायसवाल ने बाउक व लूट की रतम बरामद कर ली गयी है‌।‌ आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। जल्द ही वह भी गिरफ्त में आ जायेगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.