Ballia News: बेकाबू ट्रक ने ली तीन की जान, चार घायल; चालक गिरफ्तार

बलिया। जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत सागरपाली कस्बे में सोमवार देर शाम एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

तीन जगहों पर मचाया तांडव

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि सागरपाली-थम्हनपुरा मार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने तीन अलग-अलग स्थानों पर लोगों को टक्कर मारी। घटना को अंजाम देने के बाद चालक नरही थाना क्षेत्र की ओर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों और नरही पुलिस की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़े - बलिया में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर होगा दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण, 7 जुलाई से शिविर शुरू

मृतकों और घायलों की पहचान

इस दुर्घटना में मन्नू गौड़ (19) और गुलशन (13) को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा अखिलेश यादव (25) को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया था, जहां उसकी भी मृत्यु हो गई। घटना में घायल अन्य चार लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि घटना के बाद मौके की स्थिति पूरी तरह शांत है। ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.