- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: गरीब किसानों के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह: जगदीश कुशवाहा
Ghazipur News: गरीब किसानों के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह: जगदीश कुशवाहा

गाजीपुर। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर 2024 को महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल, जगदीशपुरम गाजीपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक और पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
चौधरी चरण सिंह का योगदान
आज़ादी के बाद भी चौधरी चरण सिंह का मन गांव और किसानों के साथ जुड़ा रहा। उन्होंने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए। किसानों के प्रति उनकी सेवा के कारण उन्हें "किसानों का चैंपियन" कहा गया। उनके सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए मार्च 2024 में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, प्रधानाचार्य सुरदशन सिंह कुशवाहा, उपप्रधानाचार्य राकेश पांडेय, दिनकर सिंह, हरि कुशवाहा, राजनारायण कुशवाहा, सुरेश प्रसाद चैरसिया, संजीव अग्रहरि, दीपक कुमार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।