- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: डीजे पर डांस को लेकर बवाल, दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या, 8 नामजद, एक गिरफ्तार
Ghazipur News: डीजे पर डांस को लेकर बवाल, दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या, 8 नामजद, एक गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार रात शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि बारात में शामिल दूल्हे राकेश राम (26) की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।
जयमाल के दौरान हुआ विवाद, डीजे बना झगड़े की वजह
दूल्हे को बचाने पहुंचे पिता पर भी हमला
लेकिन हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने उल्टा उन पर ही हमला कर दिया। पिता को बचाने पहुंचे दूल्हे राकेश पर लाठी-डंडों और तमंचे के बट से हमला कर दिया गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया।
परिवार में मचा कोहराम, छोटे भाई की तैनाती बिहार पुलिस में
राकेश दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। उसका छोटा भाई बिहार पुलिस में तैनात है।
आठ के खिलाफ FIR, एक आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता ब्रिगेडियर राम की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें विनोद राम, प्रदीप उर्फ कल्लू, मोनू राम, पप्पू, बाघा राम उर्फ मिथलेश, विशाल राम, सकलू और विपिन शामिल हैं। पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है।
शादी की खुशियां गम में बदलीं, गांव में मातम का माहौल
हंसते-खेलते माहौल में पहुंची बारात अब मातमी सन्नाटे में बदल गई है। गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
