- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- Ghaziabad News: मासूम पर टूट पड़ा कुत्तों के झुंड, वीडियो Viral
Ghaziabad News: मासूम पर टूट पड़ा कुत्तों के झुंड, वीडियो Viral

गाजियाबाद : गाजियाबाद की एक सोसाइटी में कुत्तों का आतंक फिर देखने को मिला। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने पार्क में खेल रहे ढाई साल के मासूम पर हमला बोल दिया। उसे खींचकर ले जाने लगे। पास खड़े व्यक्ति ने कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई। बच्चा घायल हो गया है। मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का है।
UP : गाजियाबाद की KDP सोसाइटी में कुत्तों के झुंड ने पार्क में खेल रहे ढाई साल के बच्चे पर अटैक किया। बच्चा घायल है। pic.twitter.com/IQhdQNYPsJ — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 29, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला 26 जनवरी का बताया जा रहा है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुत्तों का एक झुंड ढाई साल के बच्चे पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के परिजनों के मुताबिक आए दिन केडीपी सोसाइटी में आवारा कुत्ते किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं। पीड़ित बच्चे के पिता अंकुर शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को बच्चा सोसाइटी के पार्क में खेल रहा था। अंकुर परिवार के साथ केडीपी सोसायटी में रहते हैं। उनका कहना है कि इसकी शिकायत जब भी की जाती है, तो तुरंत डॉग लवर आवारा कुत्तों के बचाव में सामने आ जाते हैं। इस ओर जल्दी कोई कदम उठाना चाहिए। इस घटना की शिकायत अंकुर शर्मा ने सीएम शिकायत पोर्टल पर दी है।