Bareilly News: ब्यूटी पार्लर संचालिका ने प्रेमजाल में फंसाकर कारोबारी से ठगे 2.90 लाख, पांच पर मुकदमा दर्ज

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पर सब्जी कारोबारी को सोशल मीडिया के जरिए प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगा है। पुलिस ने एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला मुंशीनगर निवासी औसाफ हुसैन से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि छह महीने पहले उनकी फेसबुक पर पहचान अंजू सिंह नाम की महिला से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर लगातार संपर्क होने लगा।

यह भी पढ़े - Ballia News : किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है कि अंजू ने खुद को ब्यूटी पार्लर संचालिका बताकर 20 मार्च को औसाफ को गांधी उद्यान बुलाया। वहां उसने अपने कथित मामा आशीष उर्फ बंटू, दोस्त वर्मा, दवा कारोबारी अजय कुमार सिंह उर्फ सक्सेना और उसके पार्टनर इकबाल से मिलवाया। इन लोगों ने दवा कारोबार में निवेश करने पर भारी मुनाफे का लालच दिया और कारोबारी से 2.90 लाख रुपये हड़प लिए।

औसाफ ने 22 मार्च को एक लाख रुपये नकद अजय को दिए, जबकि बाकी 1.90 लाख रुपये विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। बाद में जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इस दौरान अंजू सिंह ने फोन पर धमकी दी कि अगर रुपये की मांग दोहराई तो झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।

पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर की। आरोप है कि इसके बाद गैंग ने समझौते का दबाव भी बनाया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.