- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष के आवास पर बैठक का आयोजन
लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष के आवास पर बैठक का आयोजन

फ़िरोज़ाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष के आवास कार्यालय पर विधानसभा स्तर की बैठक जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी शिव शंकर शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई
बैठक में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम सब को अभी से लग जाना है, चुनाव में कुछ ही समय शेष हैं, और इस चुनाव में टूंडला विधानसभा से कम से कम 2 लाख मतों से आगे रहना है। व भारी मतों से लोकसभा चुनाव जितवाना है। बैठक में टूंडला विधानसभा के सभी मंडलों में संकल्प पत्र हेतु सुझाव पेटिकाओं का वितरण किया गया व सभी मंडल अध्यक्षों से अपने मंडलों में निवास कर रहे, प्रबुद्ध जनों से व आम जनमानस से सुझाव मांगने के लिए आग्रह किया। जिससे कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के लिए सुझाव आ सकें व उन सुझावों को भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में शामिल कर सके।
फिरोजाबाद लोकसभा के प्रभारी शिव शंकर शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल, विधानसभा व जिला स्तर पर चल रहे अभियानों में विशेष रूप से लग जाना है। व प्रत्येक बूथ पर रह रहे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से हमें बृहद रूप से संपर्क करना है।
बैठक में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व जिला लोकसभा प्रभारी शिव शंकर शर्मा के साथ-साथ लोकसभा संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, जिला महामंत्री दीपक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष हनुमंत बघेल, जिला उपाध्यक्ष नीलम दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष दीपक राजौरिया, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, टूंडला नगर पालिका अध्यक्ष भंवर सिंह, नारखी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुशील चक, टूंडला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश बघेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा, विधानसभा संयोजक शिव शंकर शर्मा, पचोखरा मंडल प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद हनी जादोन, जिला मंत्री दुष्यंत जादौन, जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, देवेंद्र बेनीवाल, संजू सिंह, विनोद प्रताप सिंह, महावीर बघेल, पूरन सिंह, नगर मंत्री राजेश अग्रवाल, राजीव जैन, सचिन जैन, रिंकू उपाध्याय व संगठन के अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।