Ballia News : छात्र उपस्थिति में कमी पर भड़के बीएसए, प्रधानाध्यापक से लेकर पूरे स्टाफ पर गिरी गाज के संकेत

बलिया। जिले के विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं। बीएसए ने कहा है कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर छात्र उपस्थिति कम होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। ऐसे मामलों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत पूरे शैक्षिक स्टाफ को जिम्मेदार मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लापरवाही करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ भी प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की जाएगी।

बीएसए ने जताई कड़ी नाराजगी

बीएसए ने समीक्षा में पाया कि 1 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक प्रेरणा पोर्टल पर जनपद की औसत उपस्थिति मात्र 73.42% रही है। जबकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर 80% से कम उपस्थिति होने पर जुलाई 2025 में जिले को ‘सी’ ग्रेड मिला था। इस पर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने भी गहरी नाराजगी जताई थी।

यह भी पढ़े - Deoria News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई बाइक, एक युवक की मौत, दो गंभीर

मिली चेतावनी

बीएसए ने कहा कि विद्यालयों की उपस्थिति सुधारने के लिए प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला समन्वयक (MDM) और विभागीय ग्रुप में भेजी जाती है, फिर भी अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने साफ कहा कि अब और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साफ है कि यदि उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो जिले के शिक्षकों और अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई तय है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.