फिरोजाबाद: ट्रैक्टर से गिरकर 12 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। होली के मौके पर हुई इस त्रासदी से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी निवासी राजेश कुमार का पुत्र हेम कुमार (12) गांव के एक व्यक्ति के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर भूत नगरीय स्थित एक कोल्ड स्टोर में आलू रखवाने गया था। परिजनों के अनुसार, वापसी के दौरान गांव भूत नगरीय के पास हेम अचानक ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - बलिया: आयुष चिकित्सक सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त, 13 मई से डीवीपी व साक्षात्कार शुरू

मौके पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने लिया शव कब्जे में

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हेम था परिवार का सबसे छोटा सदस्य

हेम कुमार अपने दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है।

इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.