Fatehpur News: बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का हंगामा, पावर हाउस का घेराव कर लगाए लापरवाही के आरोप

फतेहपुर, किशनपुर: बिजली कटौती और विभागीय लापरवाही से परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार को पावर हाउस का घेराव कर जमकर हंगामा किया। रानीपुर बहेरा गांव में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

उपभोक्ताओं का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया होने की वजह से पूरे गांव की बिजली काट दी गई। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। ट्रांसफार्मर खराब होने पर ग्रामीणों ने खुद चंदा करके 10,000 रुपये जुटाए और ट्रांसफार्मर लगवाया, लेकिन विभाग ने नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया।

यह भी पढ़े - हवाई हमले की मॉक ड्रिल: वॉर सायरन बजते ही जमीन पर लेटे लोग, तस्वीरों में दिखा जंग का मंजर

15 दिनों से आधा गांव अंधेरे में

ग्रामीणों का आरोप है कि 15 दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी आए और ट्रांसफार्मर से आधे गांव की लाइन काट दी। तब से गांव के कई घर अंधेरे में डूबे हुए हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद जेई और एसडीओ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे।

विद्युत विभाग की सफाई

मामले पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता का कहना है कि लाइन केवल उन उपभोक्ताओं की काटी गई है, जिनका बिल बकाया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई है, जिससे आम उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.