Etawah Road Accident: पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, चचेरे भाईयों की मौत

इटावा। ऊसराहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत ताखा चौराहे के पास रविवार की देर रात को तेजी से आ रहे पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

ऊसराहार थानाक्षेत्र के गांव बहादुर पुरा निवासी उपेंद्र कुमार 22 वर्ष पुत्र विजय सिंह, अनुज कुमार पुत्र फूल सिंह व भूरे सिंह पुत्र हुकुम सिंह रविवार को बाइक से अपनी रिश्तेदारी में दावत खाने के लिए गए थे। देर रात वह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े - यूपी में 44 हजार से ज्यादा होमगार्ड भर्ती, नया बोर्ड करेगा चयन, सीएम योगी का बड़ा फैसला

जैसे ही वह ताखा चौराहे के पास पहुंचे तभी तेजी से आ रहे एक पिकप लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर जा गिरे जिससे उनको गंभीर चोटें आई। इस हादसे में अनुज व उपेंद्र की मौत हो गई। भूरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसे में चचेरे भाइयों की मौत होने की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.