कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा शिव भक्त हुए घायल

बिजनौर। थाना अफजलगढ़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक दर्जन से ज़्यादा कांवड़िए घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 30 लोग सवार थे। वह कांवड़ लेने मुरादाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। 

जानकारी मुताबिक मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव मिलक निवाड़ ख़ास से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली अफजलगढ थाना क्षेत्र के गांव माननगर के पास पहुंची तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और लोगों में चीख-पुकार मच गई।चीख सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़े - Barabanki Accident: : तेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर

सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह, धामपुर सीओ सर्वम सिंह, अफजलगढ़ कोतवाल राजकुमार सरोज, शेरकोट थानाध्यक्ष धीरज सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से आधा दर्जन से ज्यादा कांवड़ियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वहीं इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि एक ट्रैक्टर ट्राली में मुरादाबाद से कुछ कांवड़िये हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहे थे। अफजलगढ़ इलाके में पीछे से किसी टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। सात लोग घायल हैं, जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी को सामान्य चोट लगी है, उनका इलाज किया जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.