Bijnor News: ट्रेन से कटकर गुलदार की दर्दनाक मौत, गर्दन और टांग हुई अलग

बिजनौर। गांगन नदी के पुल पर एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन की चपेट में आकर एक गुलदार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना नजीबाबाद-मुर्शदपुर रेलवे स्टेशन के बीच गांगन नदी के पुल पर हुई, जहां गुलदार चहलकदमी कर रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और गुलदार को बचने का मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई, साथ ही एक टांग भी कटकर दूर जा गिरी। पुल की ऊंचाई अधिक होने के कारण गुलदार कूदकर खुद को नहीं बचा सका।

यह भी पढ़े - Ballia News: ज़मीन विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में तनाव

रेलवे के सीनियर रेल पथ निरीक्षक धर्मेश कुमार की सूचना पर सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में लिया। वन विभाग इस घटना की जांच में जुट गया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.