Bijnor News: शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बिजनौर। जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपला जागीर में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सौरभ (28) और खुशबू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे और हाल ही में हरिद्वार से अपने गांव लौटे थे।

रात में बेहोश मिले, अस्पताल में हुई मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार रात दोनों गांव में एक ईंट भट्टे के पास बेहोश पड़े मिले। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर घायल होकर दबोचे गए

सौरभ था दो बच्चों का पिता

पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ दो बच्चों का पिता था और हरिद्वार के रोशनाबाद में काम करता था। वहीं, खुशबू का परिवार भी वहीं रहता था। दोनों का प्रेम संबंध वहीं पनपा था।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.