Bijnor News: नशे में धुत सिपाही लड़खड़ाता दिखा सड़क पर, ट्रैफिक पुलिस ने संभाला, VIDEO वायरल

बिजनौर। शहर के व्यस्त जजी चौक पर गुरुवार को एक अजीबो-गरीब नज़ारा देखने को मिला, जब एक सिपाही शराब के नशे में लड़खड़ाता हुआ सड़क पर दिखाई दिया। राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही नशे में इतना चूर था कि खुद को संभाल नहीं पा रहा था और बीच सड़क पर गिरने जैसा हो गया। इसी दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आगे बढ़कर उसे उठाया और किनारे ले जाकर संभाला।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: गाजीपुर में सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत, बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदलीं

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और सिपाही की पहचान कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जजी चौक जैसे प्रमुख और व्यस्त इलाके में ड्यूटी के दौरान इस तरह की हरकत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.