Bijnor News: यूपीएससी परीक्षा में बिजनौर की डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा ने हासिल की 103वीं रैंक, जिले में खुशी की लहर

बिजनौर। जिले की जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) दमनप्रीत अरोड़ा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 103वीं रैंक हासिल की है। उनकी सफलता की खबर मिलते ही विकास भवन कार्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

दमनप्रीत अरोड़ा मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और स्कूली शिक्षा भी चंडीगढ़ से ही प्राप्त की। वे 19 दिसंबर 2024 से बिजनौर जिले में डीपीआरओ के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता पंजाब सरकार में अधिकारी हैं, मां गृहिणी और भाई एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़े - बंधन लाइफ ने लॉन्च किया आई-रिटायर; अब रिटायरमेंट के सपने होंगे सच

दमनप्रीत ने 2017 से यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। 2020 में उनका चयन पीसीएस में हुआ और 2021 से वह नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करती रहीं। तीसरे प्रयास में उन्होंने यह बड़ी सफलता हासिल की। इससे पहले उन्होंने हरियाणा सिविल सेवा में भी सफलता पाई थी, परंतु उसे ज्वॉइन नहीं किया।

अपनी सफलता का श्रेय दमनप्रीत अपने माता-पिता और भाई को देती हैं। उन्होंने बिजनौर की जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का भी आभार जताया, जिन्होंने उन्हें कार्य के दौरान पढ़ाई के लिए सहयोग प्रदान किया।

सबसे खास बात यह है कि दमनप्रीत ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि पूरी तरह सेल्फ स्टडी के बल पर इस कठिन परीक्षा को पास किया। उन्होंने बताया कि वे जल्दी नहीं उठ पाती थीं, इसलिए दिन में अध्ययन के समय का अधिकतम उपयोग करती थीं। विषयों की गहराई से समझ और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

दमनप्रीत अरोड़ा की यह उपलब्धि न सिर्फ बिजनौर जिले के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उनकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो बिना किसी कोचिंग के अपने बलबूते पर कुछ बड़ा हासिल करने का सपना देख रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

एशिया के पहले कार्बन-न्यूट्रल कॉन्फ्रेंस में शिक्षा से मजबूती और स्थिरता पर दिया गया जोर एशिया के पहले कार्बन-न्यूट्रल कॉन्फ्रेंस में शिक्षा से मजबूती और स्थिरता पर दिया गया जोर
एशिया का पहला कार्बन-न्यूट्रल सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस अमृता विश्व विद्यापीठ में यूनेस्को के सहयोग से हुआ आयोजित
संजना सांघी बनीं माइकल कोर्स के एनवायएफडब्ल्यू शो 2025 में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय अभिनेत्री!
चौथे एडिशन के साथ वापस आया इंडियाज रीजनल पीआर अवार्ड्स (आईआरपीआरए); रजिस्ट्रेशन शुरू
अवधूत साठे ट्रेडिंग अकादमी: केवल शिक्षा और प्रशिक्षण पर हमारा ध्यान
बलिया में 11 सितम्बर को रोजगार मेला : 10,500 से 20,000 तक वेतन, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.