भदोही: थाना औराई पुलिस टीम द्वारा ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाये जा रहे 18 राशि गोवंश के साथ गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

भदोही: कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा गैंगस्टर/गौ-तस्कर व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गोपीगंज व औराई की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा 25-25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/ गौ तस्करी में लिप्त 02 वाहन स्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। विवरण निम्न है-

1.दिनांक 14.06.2023 को थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश के साथ गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गौ तस्करी में शामिल वाहन स्वामी लगातार फरार/वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा ₹25,000/- पुरस्कार घोषित किया गया। पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक-12.02.2024 को थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा गौ-तस्करी के अभियोग मु0अ0सं0-145/23 धारा-3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम के अभियोग में वांछित व *25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित* गौ-तस्करी में लिप्त वाहन स्वामी गोविंद सिंह पुत्र स्व0 सूर्यनारायण सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद भभुआ, कैमूर (बिहार) को रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।

यह भी पढ़े - UP News: शिक्षकों की बेटियों की शादी के लिए पांच रुपये के सहयोग से मिलेगी पांच लाख की मदद, टीएससीटी ने शुरू की ‘कन्यादान योजना’

2.दिनांक 14.07.2023 को थाना औराई पुलिस टीम द्वारा ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 18 राशि गोवंश के साथ गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गौ तस्करी में शामिल वाहन स्वामी लगातार फरार/वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा ₹25,000/- पुरस्कार घोषित किया गया। पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक-12.02.2024 को थाना औराई पुलिस टीम द्वारा गौ-तस्करी के अभियोग मु0अ0सं0-144/23 धारा-3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम व 3(1) गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित व 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषितगौ-तस्करी में लिप्त वाहन स्वामी धनंजय सिंह पुत्र महंत सिंह निवासी सिकरौल थाना रामपुर जनपद बक्सर (बिहार) को राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम नटवा के सामने से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्तों का नाम व पता थाना गोपीगंज

पीकप वाहन स्वामी गोविंद सिंह पुत्र स्व0 सूर्यनारायण सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद भभुआ, कैमूर (बिहार) उम्र करीब 25 वर्ष थाना औराई

ट्रक वाहन स्वामी धनंजय सिंह पुत्र महंत सिंह निवासी सिकरौल थाना रामपुर जनपद बक्सर (बिहार) उम्र करीब 36 वर्ष

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज संतोष श्रीवास्तव, उ0नि0 अजय कुमार तिवारी, हे0का0 शेषनाथ राय, हे0का0 फुजैल अहमद, हे0का0 अखिलेश दूबे थाना गोपीगंज जनपद भदोही।

2.प्र0नि0 सच्चिदानन्द पाण्डेय, उ0नि0 शितलू राम, हे0का0 बनारसी यादव, का0 कमलेश पाल, का0 कैलाश प्रजापति व का0 अवधेश कुमार थाना औराई जनपद भदोही।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.