बरेली: चौकी इंचार्ज ने पूछताछ के बहाने महिला को बुलाकर की छेड़खानी

एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शिकायत, जांच का निर्देश

बरेली: अलग-अलग मामलों में थाना किला की एक चौकी के इंचार्ज पर एक युवक ने पटे से पीटने और महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। युवक के मुताबिक दरोगा एसएसपी से शिकायत करने पर उस पर हमलावर हो गया। महिला का कहना है कि एक मामले में पूछताछ के बहाने उसे चौकी पर बुलाकर अश्लील हरकतें की गईं। एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दोनों शिकायतों के बाद जांच का आदेश दिया गया है।

पीड़ित महिला के मुताबिक उसके भाई ने आठ नवंबर 2023 को अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की विवेचना आरोपी चौकी इंचार्ज कर रहा है। महिला का आरोप है कि पिछले दिनों चोकी इंचार्ज ने उसे पूछताछ के बहाने बुलाया और दूसरे कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें की। उसने इसकी शिकायत एसएसपी से की तो गुस्साए दरोगा ने तीन जनवरी को कुछ महिला-पुरुष सिपाहियों के साथ उसके घर में घुसकर गालीगलौज की। जबरन उसे सीओ ले जाकर समझौता नामा भी लिखव लिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया में पुलिस मुठभेड़, गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, एक फरार

चौधरी तालाब इलाके में रहने वाले इमरान ने बताया कि उसने चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। इस पर दरोगा बृहस्पतिवार को सिपाहियों के साथ घर पहुंचकर उसे जबरन थाने ले आया जहां पटे और लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की। उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और शांति भंग करने के आरोप में उसका चालान कर दिया। जनसुनवाई के दौरान एसएसपी कार्यालय में की गई दोनों शिकायतों पर जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.