UP में बड़ा कार्रवाई : फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, बलिया के दो भी शामिल, वेतन रिकवरी व FIR का आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फर्जी डिग्री और अंकपत्र के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आज़मगढ़ मंडल की जांच रिपोर्ट के आधार पर 22 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इनमें बलिया के दो शिक्षक भी शामिल हैं। बर्खास्तगी के साथ ही इन सभी से अब तक दिए गए वेतन की वसूली करने और FIR दर्ज कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

2014 की भर्ती, 2016 में हुई नियुक्ति

दरअसल, 2014 में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। मेरिट आधारित इस भर्ती में कई अभ्यर्थियों ने अंक बढ़ाने के लिए फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र लगाए। 2016 में इनकी नियुक्ति भी हो गई। हालांकि अभिलेख सत्यापन में संदेह होने पर विभाग ने कई चरणों में जांच कराई, जिसमें धोखाधड़ी उजागर हुई।

यह भी पढ़े - Bahraich News: भाभी और तीन भतीजियों को नदी में फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश जारी

कमेटी ने लगाए आरोपों की पुष्टि

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि संयुक्त निदेशक आज़मगढ़ मंडल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सभी दस्तावेजों की जांच की। रिपोर्ट में 22 शिक्षकों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई और संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को वेतन रिकवरी व FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

फर्जी डिग्री का जाल

जांच में पाया गया कि अधिकतर शिक्षकों ने मोनार्ड यूनिवर्सिटी, हापुड़ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी की फर्जी मार्कशीट लगाई थी। बता दें कि हाल ही में मोनार्ड यूनिवर्सिटी का नाम फर्जी डिग्री-मार्कशीट घोटाले में सामने आया है।

ये हैं बर्खास्त शिक्षक

इस कार्रवाई की जद में बाराबंकी, लखनऊ, मऊ, सहारनपुर, आज़मगढ़, मीरजापुर, जौनपुर, कानपुर देहात, बुलंदशहर और बलिया के शिक्षक आए हैं। बलिया जिले से किरन मौर्या (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकइल) और सरिता मौर्या (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रजौली) बर्खास्तगी की सूची में शामिल हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट 31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट
लखनऊ, परख खबर। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की...
पोर्ट बना वैश्विक प्रतिस्पर्धा का चेहरा, ‘इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी’ से बदलेगा भारत का भविष्य
Bareilly News: फर्जीवाड़े से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्राएं करने वाली तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएँ स्मार्ट विकास का मॉडल बनेंगी : मुख्यमंत्री योगी
मुरादाबाद : सात स्कूलों ने अब तक नहीं दिया आरटीई फीस का विवरण, बीएसए ने दी चेतावनी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.