- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP में बड़ा कार्रवाई : फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, बलिया के दो भी शामिल, वे...
UP में बड़ा कार्रवाई : फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, बलिया के दो भी शामिल, वेतन रिकवरी व FIR का आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फर्जी डिग्री और अंकपत्र के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आज़मगढ़ मंडल की जांच रिपोर्ट के आधार पर 22 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इनमें बलिया के दो शिक्षक भी शामिल हैं। बर्खास्तगी के साथ ही इन सभी से अब तक दिए गए वेतन की वसूली करने और FIR दर्ज कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
2014 की भर्ती, 2016 में हुई नियुक्ति
कमेटी ने लगाए आरोपों की पुष्टि
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि संयुक्त निदेशक आज़मगढ़ मंडल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सभी दस्तावेजों की जांच की। रिपोर्ट में 22 शिक्षकों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई और संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को वेतन रिकवरी व FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।
फर्जी डिग्री का जाल
जांच में पाया गया कि अधिकतर शिक्षकों ने मोनार्ड यूनिवर्सिटी, हापुड़ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी की फर्जी मार्कशीट लगाई थी। बता दें कि हाल ही में मोनार्ड यूनिवर्सिटी का नाम फर्जी डिग्री-मार्कशीट घोटाले में सामने आया है।
ये हैं बर्खास्त शिक्षक
इस कार्रवाई की जद में बाराबंकी, लखनऊ, मऊ, सहारनपुर, आज़मगढ़, मीरजापुर, जौनपुर, कानपुर देहात, बुलंदशहर और बलिया के शिक्षक आए हैं। बलिया जिले से किरन मौर्या (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकइल) और सरिता मौर्या (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रजौली) बर्खास्तगी की सूची में शामिल हैं।