Bareilly News: सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत से आक्रोश, अफसरों के एक्शन पर प्रधान सचिव का रिएक्शन, एफआईआर से खफा, विकास भवन में दिया धरना

सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के बाद प्रधान-सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मगर, अब इससे खफा प्रधान, और सचिव ने विकास भवन में प्रदर्शन किया।

bareilly news : सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के बाद अफसरों ने ग्राम प्रधान, और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मगर इससे जिलेभर के प्रधान और ग्राम पंचायत सचिवों का पारा चढ़ गया। वह सोमवार दोपहर विकास भवन में एकत्र हुए।

उन्होंने प्रधान -सचिव के खिलाफ एफआईआर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। बोले, गांवों में छुट्टा पशु घूम रहे हैं। इसमें प्रधान- सचिव की क्या कमी है। हम लोगों पर ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी है। यह जिम्मा पशुपालन विभाग का है। बोले, अगर, सांड हम लोगों को पकड़ने हैं, तो पहले ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। इसके बाद ही सांड पकड़ सकेंगे। ग्राम प्रधान,और पंचायत सचिवों ने कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के सिहौर गांव निवासी जागन लाल (65 वर्ष) की सांड के हमले से मौत के बाद दर्ज एफआईआर खत्म कराने की मांग की। विकास भवन के अफसरों ने प्रधान-सचिव को समझाया। इसके साथ ही मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रधान-सचिव शांत हुए।

यह भी पढ़े - कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया

एडीओ पंचायत ने दर्ज कराई थी एफआईआर

एडीओ पंचायत राजीव शर्मा ने प्रधान मीना देवी, और ग्राम पंचायत सचिव श्रीपाल गंगवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या आदि की धाराओं में शाही थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में 24 जनवरी को रिटायर्ड चीनी मिल के जीएम करूणा शंकर पांडे की सांड के हमले से मौत के बाद नगर निगम के पशु कल्याण चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

सांड ने दरवाजे पर पटककर मारा

मृतक जागन लाल दोपहर को दरवाजे पर बैठ कर धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सांड ने हमला बोल दिया। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जागन लाल के बेटे राम आसरे, देवेंद्र पाल और प्रदीप कुमार ने एडीओ पंचायत राजीव शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पिता जागन लाल की आवारा सांड के हमले से मौत हो गई। प्रधान मीना देवी, और ग्राम सचिव श्रीपाल गंगवार की लापरवाही से उनके पिता की मौत हुई। इस पर सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत राजीव शर्मा ने थाना शाही में ग्राम प्रधान, और सचिव के खिलाफ एफआईआर को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांड ले चुके हैं 4 की जान

इससे पहले 3 जनवरी को सांड ने सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में पीके नमकीन के सुपरवाइजर अनिल पर हमला कर दिया था। उसको गंभीर हालत में इलाज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल अनिल की इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। दूसरी घटना प्रेमनगर के डेलापीर में झूलेलाल पार्क के पास 9 जनवरी हो हुई। यहां पर बनवारीलाल पर सांड ने हमला किया। उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरी घटना शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में 24 जनवरी को रिटायर्ड चीनी मिल के जीएम करूणा शंकर पांडे के साथ हुई। वह जब सुबह मॉर्निग वॉक को निकले थे। उसी वक्त सांड ने हमला कर दिया। उनकी भी मौत हो गई थी। इसके बाद सांड के हमले से शाही थाना क्षेत्र निवासी जागन लाल की मौत हुई है। इसके अलावा छुट्टा जानवर की टक्कर से दिल्ली हाइवे पर कार में आग लग गई थी। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई थी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.