Bareilly News: जमीन के लालच में किसान सोमपाल की गोली मारकर हत्या, शव घर में छिपाया

बरेली। थाना सिरौली क्षेत्र के नसरतगंज गांव में किसान सोमपाल (50) की हत्या उसके ही करीबियों ने जमीन के लालच में कर दी। शुक्रवार रात घर के बाहर उसे सीने में गोली मारी गई और फिर शव को घर के अंदर लाकर छिपा दिया गया। आरोपियों ने शव गायब करने की योजना भी बनाई थी, लेकिन खून फैलने के कारण फंसने के डर से खुद ही पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस इस हत्याकांड का आधिकारिक खुलासा कर सकती है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी लेखराज के तीन बेटे — रामपाल, सोमपाल और वीरेंद्र हैं। सोमपाल और वीरेंद्र एक मकान में साथ रहते थे, जबकि रामपाल परिवार के साथ गांव के बाहर अलग मकान बनाकर रह रहा था। शुक्रवार रात सोमपाल खाना खाने के बाद आंगन में सो रहा था। उसी मकान में वीरेंद्र की पत्नी भानदेई और बेटी सुनीता भी मौजूद थीं, जबकि वीरेंद्र अपने दोस्त हरपाल के घर सोने गया था।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: आमने-सामने बाइक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल

करीब रात 1 बजे सोमपाल को गोली मार दी गई। वारदात के बाद आरोपी शव को घर में ले आए और छिपाने की कोशिश करने लगे। योजना थी कि शव को गायब कर दिया जाएगा, लेकिन खून फैलने के कारण डरकर पुलिस को सूचना दे दी गई।

पुलिस ने रामपाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। शव के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने जमीन के लालच में हत्या करने और शव छिपाने की साजिश रचने की बात कबूल ली है।

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि सोमपाल हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली गई है। तीनों आरोपी हत्या की बात स्वीकार कर चुके हैं और जल्द ही इस हत्याकांड का पूरा खुलासा किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.