- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Bareilly News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बरेली: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
पुलिस ने पीछा किया, तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शेर सिंह के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसका साथी राहुल मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
25 हजार का इनामी था शेर सिंह
शेर सिंह बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बारीनंगला का रहने वाला है और लूट व चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। फरार बदमाश राहुल थाना सीबीगंज के छोटी बाजार खलीलपुर का निवासी है।
बदमाश के पास से मिली ये चीजें
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस (315 बोर), दो कान की बालियां और 28 हजार रुपये बरामद किए हैं। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।