बरेली: शादी से किया इनकार, प्रेमी की दुकान के सामने युवती ने निगला जहर

Bareilly News। कोतवाली क्षेत्र के कुतुबखाना इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेमनगर निवासी करीब 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी की दुकान पर पहुंचकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। परिजनों का कहना है कि युवती की हालत में सुधार होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार युवती का प्रेम संबंध इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहार कला निवासी युवक से था। दोनों के रिश्ते की जानकारी परिजनों को थी और शादी को लेकर सहमति भी बन चुकी थी। लेकिन आरोप है कि बाद में युवक ने शादी के बदले दहेज की मांग शुरू कर दी और मांग पूरी न होने पर विवाह से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े - ‘फेफना खेल महोत्सव’ का ओवरऑल चैंपियन बना नरही, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बताया गया कि युवक के इस फैसले से आहत युवती सीधे कुतुबखाना स्थित उसके जनरल स्टोर पर पहुंची और वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों का कहना है कि युवती के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.