इंसानियत अभी ज़िंदा है: बीएसए बने सहारा, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर लौटा बलिया का मुकेश

बलिया। भटकते-भटकते आजमगढ़ पहुंचा बलिया का एक युवक आखिरकार अपनों से मिल गया। इस मानवीय पहल का श्रेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, उनके परिवार और शिक्षा विभाग की टीम को जाता है, जिनकी तत्परता से युवक सुरक्षित अपने घर लौट सका। मामला बेरुआरबारी ब्लॉक से जुड़ा है।

आजमगढ़ के मार्टिनगंज क्षेत्र के कैथोली गांव में एक युवक भटकता मिला, जो अपना नाम मुकेश, पिता का नाम हीरालाल और घर बेरुआरबारी के पिंडारा गांव का बता रहा था। संयोग से कैथोली गांव बीएसए मनीष कुमार सिंह का पैतृक गांव है। बीएसए के बड़े भाई नवीन कुमार सिंह (प्रवक्ता, केवी इंटर कॉलेज) ने गूगल की मदद से पता लगाया तो बेरुआरबारी बलिया जनपद में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने पूरी जानकारी के साथ बीएसए को फोन पर अवगत कराया और बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है।

यह भी पढ़े - UP Codeine Syrup Case : SIT जांच में शैली ट्रेडर्स का ड्रग लाइसेंस फर्जी निकला, 50 करोड़ के लेन-देन की होगी पड़ताल

मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने मानवीय दायित्व निभाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी वीरेंद्र कुमार को तत्काल निर्देश दिए कि युवक के परिजनों का पता लगाकर आवश्यक व्यवस्था की जाए और उसे सुरक्षित घर पहुंचाया जाए। निर्देश मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी ने गांव का सत्यापन कराया, पिता से संपर्क किया और वाहन की व्यवस्था कर परिवार को आजमगढ़ भेजा। शिक्षकों के सहयोग से पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हुई और मुकेश अपने घर लौट आया।

मुकेश के घर पहुंचते ही परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। इस सराहनीय कार्य में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े नवाचारी शिक्षक उमेश सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष, बेरुआरबारी), संजय दुबे, चन्द्रेश्वर पांडेय, ज्ञान प्रकाश सहित कई शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। परिवारजनों ने बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी और सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आज भी इंसानियत ज़िंदा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का सख्त एक्शन, एसएलओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का सख्त एक्शन, एसएलओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश
बलिया। ग्रीनफील्ड परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों में ढिलाई पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कड़ा रुख अपनाया...
‘अंधा युग’ के मंचन से संकल्प रंगोत्सव का भव्य आगाज़, बलिया के रंगमंच को मिली नई पहचान
बलिया में 85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मां-बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इंसानियत अभी ज़िंदा है: बीएसए बने सहारा, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर लौटा बलिया का मुकेश
“मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है…”— बीच सड़क पर छात्राओं में भिड़ंत, बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO वायरल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.