- Hindi News
- भारत
- “मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है…”— बीच सड़क पर छात्राओं में भिड़ंत, बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO...
“मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है…”— बीच सड़क पर छात्राओं में भिड़ंत, बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO वायरल
Viral Video News | उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो छात्राओं के बीच सरेआम मारपीट दिखाई दे रही है, जहां एक छात्रा दूसरी को बेल्ट से पीटते हुए दौड़ाती नजर आती है। आसपास छात्रों की भीड़ मौजूद है, लेकिन कोई प्रभावी हस्तक्षेप करता नहीं दिखता।
वीडियो में पीड़ित छात्रा खुद को बचाने के लिए भागती दिखती है, जबकि हमलावर उसका पीछा करते हुए लगातार बेल्ट से वार करती रहती है। एक छात्र बीच-बचाव की कोशिश करता जरूर दिखाई देता है, लेकिन हालात काबू में नहीं आ पाते।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद कई छात्र-छात्राएं मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। कॉलेज के सुरक्षाकर्मी भी आसपास नजर आए, लेकिन किसी ने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया। बाद में यही वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ और देखते-ही-देखते वायरल हो गया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर दोनों छात्राओं की पहचान की जा रही है और कॉलेज प्रशासन से भी जानकारी मांगी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
