सर्दी का कहर जारी: कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल

बहजोई। शनिवार को सर्दी ने अपना सबसे कठोर रूप दिखाया। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूरज के दर्शन नहीं हो सके। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। जो बाहर निकले, वे अलाव के सहारे ठंड से राहत तलाशते नजर आए।

दिनभर यही हाल रहा। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और आवागमन प्रभावित हुआ। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे।

यह भी पढ़े - लंबे कद और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए प्रख्यात हुए भारतीय राजनीति के कद्दावर चेहरे - डॉ अतुल मलिकराम

शाम ढलते ही ठंड का असर और बढ़ गया। ग्राहक न आने के कारण कई दुकानदारों ने समय से पहले ही दुकानें बंद कर दीं। बढ़ते कोहरे और ठंड ने नागरिकों की परेशानियां और बढ़ा दीं, जिससे पूरे दिन जनजीवन प्रभावित रहा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.