- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मां-बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलिया में 85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मां-बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलिया। जमीन खरीद के नाम पर 85 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शहर के निराला नगर निवासी संतोष कुमार अग्रवाल ने कोतवाली थाना में मां-बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि जब खतौनी कूटरचित पाई गई, तो आरोपियों ने रकम लौटाने के बजाय जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
बताया गया कि 28 अप्रैल 2020 से 22 अप्रैल 2024 के बीच बेयरर चेक और नकद के माध्यम से आरोपियों को कुल 85.09 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद जब रजिस्ट्री की बात आई तो लगातार टालमटोल किया जाने लगा। संदेह होने पर कराई गई जांच में जमीन का बंटवारा कूटरचित पाया गया।
पीड़ित का कहना है कि थाना स्तर पर सुनवाई न होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की पड़ताल की जा रही है।
