- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki Road Accident: बाराबंकी में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, छह घायल
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, छह घायल
बाराबंकी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार और बुधवार को हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। हादसों के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
पहला हादसा – नैनामऊ गांव में बुजुर्ग की मौत
दूसरा हादसा – 60 वर्षीय महिला की मौके पर मौत
जैदपुर थाना क्षेत्र के भरथई गांव की रहने वाली सत्यवती (60) अपने पौत्र अक्षय के साथ गुरुवार दोपहर सिद्धौर से लौट रही थीं। असंद्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हुए, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सत्यवती को मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने वाला बाइक सवार हाजीपुर निवासी अवधेश बताया जा रहा है
तीसरा हादसा – कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सर्वेश गुरुवार सुबह तेजवापुर से लौट रहे थे। सरैया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें पहले सीएचसी त्रिवेदीगंज और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अन्य हादसा – डंपर की टक्कर से महिला और बच्चा घायल
मसौली थाना क्षेत्र के नयागांव के पास गुरुवार को एक अज्ञात डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में नैनामऊ निवासी अतीक अंसारी की पत्नी साहिन, उनकी चार वर्षीय बेटी मायरा और रिक्शा चालक आकाश द्विवेदी घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
28 दिन से घायल टैम्पो चालक की मौत
सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी मेराज कुरैशी (44) की इलाज के दौरान मौत हो गई। छह मई को पल्हरी टैम्पो स्टैंड पर सड़क पार करते समय उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी थी। लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती मेराज का एक पैर काटना पड़ा था। 22 मई को छुट्टी के बाद बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फिर से अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मेराज टैम्पो चालक थे।
प्रशासन ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
