- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बांदा
- सपा नेता की हत्या के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-घर में लाश पड़ी है, उठा लीजिए
सपा नेता की हत्या के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-घर में लाश पड़ी है, उठा लीजिए
UP News। बांदा जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम शराब के नशे में दुष्कर्म की कोशिश करने पर एक युवती ने समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष की फरसे से हत्या कर दी। वारदात के बाद युवती खून से सना फरसा लेकर पुलिस चौकी पहुंची और कहा—“घर में लाश पड़ी है, उठा लीजिए।” यह सुनते ही पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया।
घटना से आहत युवती ने घर में रखे फरसे से सुखराज प्रजापति के सिर और सीने पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवती सीधे पुलिस चौकी पहुंची और अपराध स्वीकार कर लिया।
सूचना मिलते ही बबेरू के सीओ सौरभ सिंह और कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार राजावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है।
प्रथमदृष्टया यह सामने आया है कि मृतक का उस घर में पहले से आना-जाना था। मामले में मृतक की पत्नी कलावती ने युवती के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक बांदा ने बताया कि घटना की वास्तविक वजह की जांच की जा रही है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। युवती को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
