- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी में नाविकों के दो गुटों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से मारपीट; तीन नामजद व 60 अज्ञात पर केस द...
वाराणसी में नाविकों के दो गुटों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से मारपीट; तीन नामजद व 60 अज्ञात पर केस दर्ज
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट इलाके में शुक्रवार को नाव लगाने और सवारियां बैठाने को लेकर नाविकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गौतम साहनी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे पक्का घाट पर वह कल्लू साहनी, रामचंद्र साहनी, सोमनाथ साहनी समेत अन्य साथियों के साथ नाव लगाए हुए थे। इसी दौरान पर्यटक नाव पर सवार होने लगे। आरोप है कि तभी रामनगर निवासी बबलू साहनी वहां पहुंचा और नाव हटाने की धमकी देने लगा। बात बढ़ने पर कल्लू और मनोज के साथ 50–60 अज्ञात लोग मौके पर आ गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
