बलिया : न्यू ईयर पार्टी के बाद लापता युवक का सड़क किनारे मिला शव, इलाके में हड़कंप

Ballia News। बांसडीह–सहतवार मार्ग पर दरांव क्षेत्र में गुरुवार देर शाम सड़क किनारे एक गड्ढे में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जयशंकर मिश्र और प्रवीण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव की पहचान पिंडहरा (पाण्डेय के पोखरा) निवासी विजय शुक्ल (36) पुत्र शिवजी शुक्ल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े - पूर्वांचल को मिलेगा नया गौरव: NCC ट्रेनिंग एकेडमी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

परिजनों के अनुसार, 31 दिसंबर को विजय शुक्ल दरांव स्थित एक रेस्तरां में न्यू ईयर पार्टी मनाने गए थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका। परिजन सोशल मीडिया और परिचितों के यहां तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

गुरुवार देर शाम किसी राहगीर ने सड़क किनारे गड्ढे में पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.