बलिया में सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ, डीएम ने दिया सख्त संदेश-हेलमेट व सीट बेल्ट से ही सुरक्षित रहेगा जीवन

बलिया। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इसके तहत जिलेभर में एक माह तक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिनका उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि **उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे जिले में सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने मानव जीवन को अनमोल बताते हुए कहा कि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण केवल जागरूकता और नियमों के पालन से ही संभव है।

यह भी पढ़े - सीतापुर: पेड़ से लटकते मिले पति-पत्नी के शव, 22 दिन पहले की थी लव मैरिज

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करें। चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहनों के आगे-पीछे अनधिकृत बफर न लगाने की सलाह दी गई, क्योंकि इससे दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ता है। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा में और सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने पर जोर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में तिथिवार कार्यक्रम आयोजित होंगे। सरकारी ड्राइवरों, स्कूल बस चालकों और टेंपो चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे।

शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ अरुण कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी में दरोगा से अभद्रता, भाजपा पार्षद के बेटे ने जड़ा थप्पड़; भीड़ ने की पिटाई वाराणसी में दरोगा से अभद्रता, भाजपा पार्षद के बेटे ने जड़ा थप्पड़; भीड़ ने की पिटाई
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक दरोगा को कथित तौर पर...
वाराणसी में नाविकों के दो गुटों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से मारपीट; तीन नामजद व 60 अज्ञात पर केस दर्ज
सपा नेता की हत्या के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-घर में लाश पड़ी है, उठा लीजिए
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले, नई तैनातियों के आदेश जारी
बलिया पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश फजल उर्फ करिया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.