- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात पर मुकदमा दर्ज
करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात पर मुकदमा दर्ज
बलिया। निवेश के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली एक मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ बांसडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सोसाइटी के सीएमडी समीर त्यागी, उनकी पत्नी सानिया त्यागी सहित सात नामजद और कई अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ठगी की कुल राशि का आकलन कर रही है और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
आरोप है कि जनपद में सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, जलालपुर, मनियर, सहतवार, रेवती, बेरुआरबारी, सुखपुरा, तिलौली और बांसडीह सहित कुल 11 सुविधा केंद्र खोलकर एजेंटों के माध्यम से करोड़ों रुपये जमा कराए गए। इतना ही नहीं, गोरखपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और मऊ समेत अन्य जिलों में भी कार्यालय खोलकर एजेंट नियुक्त किए गए।
पीड़ितों का आरोप है कि 27 नवंबर 2024 को सुनियोजित तरीके से कंपनी का ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया गया, जिसके बाद सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गए। निवेशकों को आशंका है कि ठगी का मास्टरमाइंड समीर त्यागी अपने साथियों के साथ विदेश भागने की कोशिश कर सकता है। इसे देखते हुए पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की कार्रवाई पर भी विचार कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने मुंबई निवासी समीर त्यागी, सानिया अग्रवाल, श्रेयस तलपड़े, आर.के. शेट्टी, संजय मुदगिल, शबाब हुसैन तथा वाराणसी निवासी अजय सिंह चौहान सहित अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
