बाराबंकी में रफ्तार का कहर : अलग-अलग हादसों में पांच की मौत, सात घायल

बाराबंकी। बुधवार रात से लेकर नए साल के पहले दिन तक जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण हादसों में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाओं के बाद से मृतकों व घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रामनगर थाना क्षेत्र में लोधेश्वर महादेवा से दर्शन कर लौट रहे चार किशोर मीतपुर गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में मीतपुर झाला निवासी 14 वर्षीय आशीष (पुत्र मुन्ना) की सीएचसी में मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय जीतू (पुत्र मनोज) और 17 वर्षीय ईशु चौहान (पुत्र गुड्डू) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। विशाल का उपचार जारी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में रणजीत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

सतरिख थाना क्षेत्र के जरमापुर गांव के पास बाइक और पिकअप की टक्कर में एक ही बाइक से मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे चार युवक घायल हो गए। इलाज के दौरान लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में 22 वर्षीय मगनदीप रावत ने दम तोड़ दिया। मृतक का छोटा भाई अर्जुन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है, जबकि बाबू और सुनील का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार विकास कुमार (23) की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

फतेहपुर थाना क्षेत्र में फतेहपुर–देवा मार्ग पर दशरथपुर गांव के पास कार पेड़ से टकरा गई। लखनऊ ले जाते समय कस्बा के मोहल्ला मौलवीगंज निवासी फैसल (20) ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि उसका साथी शाकिब गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में भर्ती है।

वहीं जैदपुर थाना क्षेत्र में बाइक से गिरने के कारण वृद्धा शिवदेवी की सीएचसी में मौत हो गई।

पुलिस ने सभी मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रहे हादसों से जिले में शोक का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.