- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश फजल उर्फ करिया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश फजल उर्फ करिया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने गौवध के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश फजल उर्फ करिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश फजल उर्फ करिया पुत्र हगनु नट, निवासी तेतारपुर थाना नरही, के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि फजल उर्फ करिया थाना नरही में दर्ज धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमे में वांछित था। आरोपी पर गौवंशीय पशुओं को वध के लिए ले जाने का आरोप है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में जारी है।
