बलिया पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश फजल उर्फ करिया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने गौवध के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश फजल उर्फ करिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि 1 जनवरी 2026 की रात करीब पौने बारह बजे नरही थाना पुलिस टीम नरही–कारो रोड पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

यह भी पढ़े - सहारनपुर में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार युवकों की मौत

पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश फजल उर्फ करिया पुत्र हगनु नट, निवासी तेतारपुर थाना नरही, के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि फजल उर्फ करिया थाना नरही में दर्ज धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमे में वांछित था। आरोपी पर गौवंशीय पशुओं को वध के लिए ले जाने का आरोप है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी में दरोगा से अभद्रता, भाजपा पार्षद के बेटे ने जड़ा थप्पड़; भीड़ ने की पिटाई वाराणसी में दरोगा से अभद्रता, भाजपा पार्षद के बेटे ने जड़ा थप्पड़; भीड़ ने की पिटाई
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक दरोगा को कथित तौर पर...
वाराणसी में नाविकों के दो गुटों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से मारपीट; तीन नामजद व 60 अज्ञात पर केस दर्ज
सपा नेता की हत्या के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-घर में लाश पड़ी है, उठा लीजिए
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले, नई तैनातियों के आदेश जारी
बलिया पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश फजल उर्फ करिया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.