- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलरामपुर
- Balrampur News: यूपी बोर्ड परीक्षा सेंटर देखने जा रहे तीन छात्रों की सड़क हादसे में मौत
Balrampur News: यूपी बोर्ड परीक्षा सेंटर देखने जा रहे तीन छात्रों की सड़क हादसे में मौत

बलरामपुर। लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेखुइया चौराहे के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों छात्र बाइक से अपने यूपी बोर्ड परीक्षा सेंटर का जायजा लेने निकले थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परीक्षा सेंटर देखने निकले थे तीनों छात्र
जांच में सामने आया कि अजय और शिवम का परीक्षा सेंटर बहराइच मार्ग स्थित पार्वती देवी इंटर कॉलेज, हरिहरगंज में था। सेंटर देखने के लिए तीनों छात्र बाइक से निकले थे, लेकिन दोपहर करीब 1:30 बजे सेखुइया चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी, परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।