- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur News: कुएं में मिले गोवंशों के कटे सिर, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
Sultanpur News: कुएं में मिले गोवंशों के कटे सिर, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

सुलतानपुर (मोतिगरपुर) : जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मेहाराम गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पुराने कुएं में दर्जनभर गोवंशों के कटे हुए सिर पड़े होने की खबर सामने आई। यह कुआं गोसाईगंज थाना क्षेत्र की सीमा के करीब स्थित है।
ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में लगातार गोकशी हो रही है, लेकिन पुलिस द्वारा केवल खानापूरी कर मामले को दबा दिया जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह, क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कार्रवाई की ठोस मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान समाजसेवी मौनी बाबा के शिष्य आनंद चैतन्य अपने साथियों – सौरभ मिश्र विराट, मुकुंद मिश्र, प्रफुल चंद्र मिश्र, ध्रुव चंद्र मिश्र, आर्यन सिंह, विपिन चौधरी, सभाजीत, हरिश्याम तिवारी और आशुतोष पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
करीब तीन घंटे तक चला यह जाम तब समाप्त हुआ, जब प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर सात दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि गोकशी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।