बलिया के इस थाना गेट से चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

हल्दी, बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस को सफलता मिली है। चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवक को पुलिस ने धारा 411/420 भादवि में पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया।

हल्दी थाने के उप निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह मय हमराही  हेड कां. शिवशंकर यादव व हरिश्चन्द्र ने मुखबिर की सूचना पर थाना गेट हल्दी एनएच 31 वहदग्राम सुल्तानपुर से रंजीत वर्मा पुत्र रामकेवल वर्मा (निवासी गोठौली, थाना बांसडीह रोड, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर प्लस यूपी 60ए 8187 व चेचिस नं. एमबीएलएचएआर 076जेएचजे 01368 व इंजन नं. एचए 10 एजीजेएचजे 02262 है। 

यह भी पढ़े - कन्नौज: 8 साल की बच्ची की गवाही से उजागर हुई चाची की हत्या

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.