- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ में बारिश बना हादसे की वजह : कुकरैल नाले में बहे दो किशोर, एक लापता, खोजबीन जारी
लखनऊ में बारिश बना हादसे की वजह : कुकरैल नाले में बहे दो किशोर, एक लापता, खोजबीन जारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार की शाम बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। इन्दिरा नगर क्षेत्र में स्थित कुकरैल नाले में नहाने उतरे दो किशोर पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक किशोर किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दूसरा अब तक लापता है। लापता किशोर की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाई गई है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाने लगे। देखते ही देखते आसपास के लोग भी जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम सक्रिय हुई और मेयर सुषमा खर्कवाल व नगर आयुक्त गौरव कुमार खुद मौके पर पहुंच गए। फिलहाल गोताखोरों की टीम लापता किशोर की तलाश में जुटी हुई है।
बारिश से शहर के अन्य हिस्सों में भी हादसे
ऐशबाग क्षेत्र में एक कार बारिश के पानी से भरे खुले नाले में लटक गई, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
वहीं, रकाबगंज इलाके में एक साइकिल सवार बच्चा भी नाले में गिर गया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से समय रहते उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बारिश के चलते लखनऊ में जगह-जगह जलभराव और खुले नालों के कारण लगातार खतरे की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।