टीएससीटी ने जारी किया चार शिक्षकों के आश्रितों का अकाउंट, बलिया की अंजली भी शामिल ; सहयोग शुरू

Ballia News : प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के हित में काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने शनिवार को पिछले तीन-चार माह के अंदर किसी न किसी वजह से दिवंगत हुए प्रदेश के चार शिक्षकों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अकाउंट नंबर जारी किया।

Ballia News : प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के हित में काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने शनिवार को पिछले तीन-चार माह के अंदर किसी न किसी वजह से दिवंगत हुए प्रदेश के चार शिक्षकों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अकाउंट नंबर जारी किया। इनमें जिले के बांसडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोड़धप्पा के शिक्षक दिनेश दूबे की पत्नी अंजली पाठक का भी नाम शामिल है। इनके अलावा महराजगंज के दिवंगत शिक्षक पवन कुमार वर्मा, बहराइच के हृदय राम व सहारनपुर की मीना के आश्रितों का नाम है। टीएससीटी से जुड़े शिक्षकों ने सहयोग करना भी शुरू कर दिया है।

टीएससीटी के सक्रिय सदस्य सतीश सिंह व सतीश मेहता ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी दिनेश की मौत इसी साल होली के दिन सड़क हादसे में हो गई थी। उनकी शादी दो साल पहले ही हुई थी। एक साल से भी कम उम्र की एक बेटी है। दिनेश टीएससीटी के वैध सदस्य थे। संगठन ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनकी पत्नी का अकाउंट नंबर व अन्य विवरण जारी कर दिया है। उनके खाते में प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षक, जो टीएससीटी से जुड़े हैं, 50-50 रुपये का आर्थिक सहयोग करेंगे। यह सहयोग अभियान 25 जुलाई तक चलेगा।

यह भी पढ़े - Ballia News : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

उम्मीद है कि अंजली को 40 से 50 लाख का आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। इस धनराशि से वह अपनी पुत्री का भविष्य सुरक्षित कर सकेंगी। मेहता ने जिले के शिक्षकों से अपील की कि वे दिवंगत शिक्षक दिनेश की पत्नी का अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक अभी तक संगठन से नहीं जुड़े हैं, वे टीएससीटी ऐप डाउनलोड करके सदस्य बन जाएं और सहयोग शुरू कर दें। सदस्य बनने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोकझोंक Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोकझोंक
बलिया : टुटवारी हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर...
Fake Marriage Certificate : हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, प्रेमी युगल पर दर्ज हुआ मुकदमा
Ballia News : डाक विभाग की खास पहल, शुरू हुई विशेष राखी कवर की बिक्री — बहनों की राखी अब पहुंचेगी सुरक्षित और समय पर
Ballia News : सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने किया प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन का समर्थन, कहा– स्कूल मर्जर है शिक्षा विरोधी
Ballia News : “शिक्षा है अनमोल रतन – पढ़ने का करो जतन” के साथ रोहुआ ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का भव्य आयोजन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.