- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में विद्युत पोल तोड़ते हुए 20 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रेलर, घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति
बलिया में विद्युत पोल तोड़ते हुए 20 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रेलर, घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति
लक्ष्मणपुर, बलिया। ओवरटेक के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेलर चालक ने सामने से आ रहे वाहन से बचने की कोशिश में हाईटेंशन लाइन के खंभे को तोड़ दिया, जिसके बाद ट्रेलर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए, लेकिन विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई।
हादसे में 33 केवी सप्लाई का खंभा क्षतिग्रस्त होने से बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब 35 गांवों की बिजली आपूर्ति करीब 10 घंटे तक ठप रही। विद्युत विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति बहाल की।
गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले खमीरपुरडीह क्षेत्र में भी किसी अज्ञात वाहन ने 33 केवी लाइन का खंभा क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे वहां 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही थी।
इस संबंध में अवर अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेलर की टक्कर से खंभा टूट गया था। क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर नया खंभा लगाया गया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
