बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, प्राशिसं ने कलेक्ट्रेट में दिखायी ताकत

बलिया : शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षक सड़कों पर उतर आए। सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने दो घंटे तक धरना दिया। इसके बाद शिक्षकों का बड़ा जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा।

जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले से सूचना देने के बावजूद जिलाधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक डीएम स्वयं ज्ञापन लेने नहीं आएंगे, तब तक शिक्षक वहीं धरना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: दिनदहाड़े युवक पर लाठी-डंडों से हमला, हालत गंभीर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध

शिक्षकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश असंवैधानिक और अनैतिक है। 2011 से पहले जब TET अनिवार्य नहीं था, तब नियुक्त शिक्षकों पर अब अचानक यह नियम थोपना उचित नहीं है। किसी भी कानून को दशकों पीछे जाकर लागू नहीं किया जा सकता।

संगठनों का समर्थन

धरना स्थल पर कई संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे और समर्थन जताया। इनमें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा व महामंत्री अवनीश चंद्र पांडेय तथा सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सुशील पांडेय ‘कान्हजी’ शामिल रहे।

बड़ी संख्या में जुटे शिक्षक

धरना सभा को दर्जनों पदाधिकारियों ने संबोधित किया। सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री और हजारों की संख्या में शिक्षक देर शाम तक कलेक्ट्रेट परिसर में डटे रहे। धरना सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री डॉ. राजेश पांडेय ने किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.